 
                        
        सोभासरिया में वल्र्ड मेंटल हेल्थ डे पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
सीकर। सोभासरिया ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में वल्र्ड मेंटल हेल्थ डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एल सोलंकी की उपस्थिति में विद्यार्थियों एवं व्याख्याताओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं इसे बेहतर करने के उपायों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए डॉ. प्रशांत यादव ने सभी का स्वागत किया तथा एक कहानी द्वारा विद्यार्थियों को मुश्किल परिस्थितियों से जूझने का संदेश दिया। डॉ. राजेश गौड़ ने विद्यार्थियों को अपनी आत्म शक्ति को पहचान तथा आत्मविश्वास से हर चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित किया। निशांत माथुर नें विद्यार्थियों को चुनौती का हर संभव समाधान खोजने तथा आत्म संतोष के साथ दूसरे विकल्पों को तलाशने पर बल देने का संदेश दिया। अपने अध्यक्षीय भाषण में ग्रुप प्राचार्य ने विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना करने से पहले अपनी दिन चर्या में छोटे-छोटे लेकिन आवश्यक बदलाव लाने का संदेश दिया। उनके अनुसार यदि विद्यार्थी अपनों से मन की बातें साझा करते रहें तथा जीवन चर्या बेहतर कर ले तो तनाव से निपटने में काफी मदद मिल सकती है। सोभासरिया कॉलेज प्राचार्या डॉ. हर्षिता गर्ग, ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप षर्मा एवं ग्रुप प्रबन्धन ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने एवं अपने लक्ष्य के लिए निरन्तर सक्रिय रहने का संदेष दिया।
 
                                                                        
                                                                    