
राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
धौलपुर। राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य भर में विभिन्न जिलों एवं संभागों के ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों ,पार्कों, प्रमुख सर्किलों इत्यादि पर लोक कलाकारों या स्थानीय प्रतिभाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां 30 मार्च को आयोजित की जायेंगी।
धौलपुर में सायं 5 बजे से 6.30 बजे तक मचकुंड में, घंटाघर, कलेक्ट्रेट इत्यादि स्थानों पर लोक कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य, चरकुला, राजस्थानी लोकगायन व लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जायेगी। उक्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान मतदान संबंधी स्वीप गतिविधियों का भी आयोजन किया जायेगा।