Dark Mode
महाराणा प्रताप जयंती पर हिंदू समाज द्वारा शोभायात्रा के साथ वाहन रैली

महाराणा प्रताप जयंती पर हिंदू समाज द्वारा शोभायात्रा के साथ वाहन रैली

शाहपुरा. शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर क्षत्रिय समुदाय एवं हिंदू जागरण मंच एवं सकल हिंदू समाज द्वारा वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती गाजे-बाजे के साथ श्री महाना प्रताप के बड़े छायाचित्र की शोभा यात्रा वाहन रैली एवं शाहपुरा दरबार के साथ क्षत्रिय राजपूत समाज के सैकड़ों जनों ने छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप की वीर गाथाएं बताइ इंदु कवर राणावत तहनाल ने महाराणा प्रताप का काव्य पाठ किया जानकारी के अनुसार राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष प्रिंस गोविंद प्रताप सिंह एवं हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़ ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर धरती देवरा से सफेद पोशाक एवं केसरिया साफा बांधकर सैकड़ों हिंदू मेवाड़ के महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विशाल वाहन रैली धरती देवरा से निकाली जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए निकली कस्बेवासियों ने शोभायात्रा एंव रेली पर गुलाब की पंखुड़ी की बारिश की एवं महाराणा प्रताप के जयकारे लगाए महलों के चौक से राजपूत समाज एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने शाहपुरा दरबार जय सिंह के नेतृत्व में पैदल शोभायात्रा में शामिल हुए एवं वाहन रैली त्रिमूर्ति चौराहे पर पुष्पांजलि अर्पित कर राजपूत छात्रावास पहुंची जहां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर शाहपुरा दरबार जय सिंह नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी हिंदू जागरण मंच के हनुमान धाकड़ पूर्व जिला प्रमुखशक्ति सिंह हाडा बजरंग सिंह कुंवर गोविन्द प्रताप सिंह राणावत ( प्रिंस बन्ना) श्री राजपूत करनी सेना जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह राणावत तहनाल पंकज सुगंधी राधेश्याम जीनगर। श्रीमती गोविंद कुमार श्रीमती जनक कुमार लव राज सिंह ढोकलिया कुलदीप सिंह विक्रम सिंह भगवत सिंह वीरेंद्र सिंह संपत सिंह कुंवर नरेन्द्र सिंह जी कानावत, हितेन्द्र सिंह राणावत , वीरेन्द्र सिंह जी राजावत, विजेंद्र सिंह राणावत जयवर्धन सिंह राणावत  भगवान सिंह  राणावत,लक्ष्मण सिंह राणावत,भरत सिंह राणावत  जयवर्धनसिंह राणावत , प्राक्रमसिंहराणावत ,कुलदीप सिंह राणावत ,पीयूष सिंह राणावत,हर्षवर्धन सिंह राणावत, आदित्यवर्धन सिंह राणावत,रवींद्र सिंह राणावत, रुद्र प्रताप सिंह राठौड ,युग प्रताप सिंह राणावत, सोर्य प्रताप सिंह राणावत, रिपुदमन सिंह राणावत पुष्पवीर सिंह राणावत ,चंद्रवीर सिंह राणावत, युग प्रताप सिंह राणावत,विक्रम सिंह राठौड,बलवंत सिंह राठौड आदि ने वाहन रैली का नेतृत्व करते हुए संबोधित किया एवं महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!