Dark Mode
विजय सेतुपति ने लॉन्च किया प्रिया भवानी शंकर की फिल्म ‘हॉटस्पॉट 2’ का ट्रेलर

विजय सेतुपति ने लॉन्च किया प्रिया भवानी शंकर की फिल्म ‘हॉटस्पॉट 2’ का ट्रेलर

चेन्नई। अभिनेता विजय सेतुपति ने मंगलवार को निर्देशक विग्नेश कार्तिक की आगामी मनोरंजक फिल्म ‘हॉटस्पॉट 2’ का ट्रेलर रिलीज किया, जिसे देखकर प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। विजय सेतुपति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि ‘हॉटस्पॉट 2’ का ट्रेलर आज के दौर से जुड़ी कई सामाजिक और सांस्कृतिक बातों पर व्यंग्य करता है। हाल ही में जारी ट्रेलर से साफ होता है कि ‘हॉटस्पॉट’ फ्रेंचाइज़ी की यह दूसरी किस्त भी पहली फिल्म की ही तर्ज पर हास्य और व्यंग्य से भरपूर होगी। ट्रेलर की शुरुआत एक मां और उसकी किशोर बेटी की बातचीत से होती है, जिसमें मां बेटी से उसके बॉयफ्रेंड की जाति के बारे में पूछती है। इस पर बेटी जवाब देती है, “वे हमारे ही लोग हैं, क्या आप उन्हें देखकर नहीं पहचान सकतीं?” मां जब हैरानी जताती है तो बेटी मजाकिया अंदाज में कहती है, “उनकी पूंछ नहीं है, मतलब वे हमारी ही प्रजाति के हैं।”
ट्रेलर में अभिनेता अश्विन कुमार का एक दृश्य भी दिखाया गया है, जिसमें वह अपने नशे में धुत दोस्त पर नाराज होते हैं कि वह उनकी ‘जरूरी बात’ के दौरान सो रहा है। जवाब में दोस्त कहता है, “सॉरी मचान, जो कहानी मुझे पसंद नहीं आती, उसमें नींद आ ही जाती है।” यह सीन कुछ साल पहले अश्विन कुमार से जुड़े एक विवाद की ओर भी इशारा करता है।
ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि रक्षन और आदित्य बास्कर फिल्मी सितारों के कट्टर प्रशंसकों की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, प्रिया भवानी शंकर की भूमिका को लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है, हालांकि एक दृश्य में वह उम्रदराज हीरो के साथ युवा अभिनेत्री को कास्ट किए जाने के चलन पर टिप्पणी करती दिखती हैं।
इसके अलावा, फिल्म में सशक्त महिला किरदार भी नजर आते हैं, जो डिंक (डबल इनकम, नो किड्स) फैमिली और कफिंग रिलेशनशिप जैसे आधुनिक विचारों पर खुलकर बात करती हैं।
विग्नेश कार्तिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रिया भवानी शंकर, थम्बी रामैय्या, रक्षन, अश्विन कुमार और आदित्य बास्कर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा एम. एस. भास्कर, भवानी श्री, ब्रिगिडा सागा और संजना तिवारी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को अभिनेता विष्णु विशाल के प्रोडक्शन हाउस विष्णु विशाल स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जगदीश रवि और जोसेफ पॉल ने की है। संगीत सतीश रघुनाथन का है, जबकि संपादन मुथायन यू. ने किया है। कला निर्देशन सी. शण्मुगम ने संभाला है और किशोर शंकर इस फिल्म के सह-निर्देशक हैं।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!