
विकसित भारत संकल्प यात्रा: जिले में गावों तक पहुंच रही केन्द्र सरकार की योजनाएं
फलोदी। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत सोमवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार रथ एवं शिविरों के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल सिंह बोचल्या ने बताया कि सोमवार को पंचायत समिति फलोदी की ननेउ व विजयनगर में , लोहावट की ग्राम पंचायत जालोडा़ व डेरियों की ढाणी, घंटियाली की ग्राम पंचायत मोहन नगर व छितरबेरा एवं आऊ की ग्राम पंचायत खारिया व गोविंद नगर में शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।
स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन -
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में आमजन व स्वागत समिति ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, इस अवसर पर आमजन ने विकसित भारत बनाने की शपथ ली। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोहननगर , खारिया में आयोजित शिविरों के अवसर पर केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत मिलें लाभ के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।