Dark Mode
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची नेवाडा, महिलाओं ने मंगल गीत के साथ किया स्वागत

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची नेवाडा, महिलाओं ने मंगल गीत के साथ किया स्वागत

भुसावर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित वाहन का निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत नेवाडा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आगमन हुआ, जिसका विकास अधिकारी, डे नोडल अधिकारी एवं स्वागत समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया. साथ ही वाहन में संचालित एल ई डी द्वारा प्रधान मंत्री के संदेश अनुसार 2047 तक विकसित भारत बनाए जाने के लिए उपस्थित सभी लोगो ने संकल्प लिया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,शिक्षा विभाग का धरती करे पुकार कार्यक्रम,कैंप में प्रतिभाओ तथा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।मौके पर कैंप में उज्ज्वला योजना,विश्वकर्मा योजना,आयुष्मान कार्ड,मेरा भारत वॉलिंटियर्स का पंजीयन भी किया गया। कृषि विभाग के द्वारा नैनो यूरिया के छिडकाव एवं कृषि के उन्नत तरीकों से भी अवगत कराया. ग्रामवासियों ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधान मंत्री आवास योजना,अंत्योदय योजना नरेगा योजना , अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना की सफलता की कहानी से अवगत कराया। इस शिविर में जन प्रतिनिधियों सहित ग्राम पंचायत एवं ब्लाक स्तर के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात मिशन के अग्रिम प्रोग्राम के तहत ग्राम पंचायत भैसीना में वाहन के आगमन पर राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपखंड अधिकारी और डे नोडल अधिकारी रतन सिंह गुर्जर ने स्वागत सम्मान किया। पूर्व की भांति स्थानीय लोगों ने भारत के विभिन्न प्रकार की योजनाओं की सफल कहानी के बारे में बताया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा किया गया। दिनांक 29.12.2023 को यह यात्रा ग्राम पंचायत छोंकरवाडा कलां और चैटोली जाएगी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!