 
                        
        रायसिहनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 22 पीएस चिरंजीवी पंचायत घोषित*
रायसिंहनगर .  उपखंड अधिकारी सुश्री गुंजन सिंह आईएएस महोदय के आदेशानुसार राज्य सरकार की फ्लैगशिप जन कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम वार पात्र परिवार जुड़ने से शेष थे, उनको इस योजना से जोड़ने के लिए ग्राम वार चिरंजीवी चौपाल का आयोजन कर उन्हें योजना से जोड़ने का लगातार प्रयास किया गया, पंचायत में कुल वंचित परिवार 246 थे , जिनको जोड़ने के लिए सभी ग्रामों में चौपाल का आयोजन करवाकर एवं घर घर जाकर सभी को जोड़ने की मुहिम चलाई, ग्राम पंचायत 22 पीएस में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से वंचित 246 परिवारों में से मृतक 20 ,पलायन 72 सरकारी सेवा में 28, NFSA 27, अन्य योजनाओं में 6,चिरंजीवी योजना में 93 परिवारो को चिरंजीवी से जोड़ा गया एवं रायसिंहनगर तहसील की ग्राम पंचायत 22 पीएस चिरंजीवी घोषित की गई।
पंचायत को चिरंजीवी घोषित करवाने में सरपंच मिट्ठू सिंह,ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका ,कनिष्ठ सहायक अकजीत कौर,कृषि पर्यवेक्षक कृष्णा, ए एन एम जसविंदर् कौर, सुशील कुमार राजस्व पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता ,कुलदीप कौर,छिन्दर् पाल कौर, आंगनबाड़ी सहायिका अनुराधा, पदमा देवी, आशा बलविंदर कौर ,राधा देवी ,जीतपाल कौर, साथिन राजेश्वरी देवी ,सुरक्षा गार्ड जयदेव ,ईमित्र संचालक मनदीप सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने घर घर जाकर सभी वंचितों से मुलाकात कर उनको योजना के लाभों से अवगत कराया और चिरंजीवी योजना से जोड़ा, सहायक विकास अधिकारी सुनील कुमार, पंचायत समिति प्रधान सुनीता विरेंदर गोदारा, तहसीलदार जितेंद्र सिंह द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ग्राम पंचायत 22 पीएस को चिरंजीवी पंचायत घोषित किया गया
 
                                                                        
                                                                    