
रामासनी बाला का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहने पर ग्रामीणों ने दी बधाई
सोजत । समीपस्थ ग्राम रामासनी बाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत सहित गुणात्मक रहने पर ग्रामवासियों तथा विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति सदस्यों ने सभी परीक्षार्थियों सहित गुरुजनों को हार्दिक बधाई दी ।
संस्थाप्रधान प्रधानाचार्य मोहम्मद रफ़ीक ने दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहने पर उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करते हुए तमाम स्कूल फैकल्टी सहित विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत की सराहना की । सभी गुरुजनों ने ग्रामीण स्तर पर भी बच्चों के शिक्षा के स्तर को सुधारते हुए न केवल उनको अच्छी शिक्षा के लिए बेहतर बनाया है बल्कि एक अच्छे वातावरण के साथ गुणात्मक परिणाम भी दिए हैं । उन्होंने बताया कि महेश मेवाड़ा ने सर्वाधिक 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः जसाराम देवासी व आकाश रहा । चौथे स्थान पर अंकित सोनी तथा पांचवां स्थान दिनेश पंवार रहा ।