
मछली पालन टेंडर के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण
भिनाय । क़स्बे के किसानों ने सूरज सागर तालाब में मछली पालन का टेण्डर नहीं करने की माँग को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी प्रभात त्रिपाठी ने को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया गया कि सूरज सागर तालाब के अन्दर किसानों के खेत है। तालाब में पानी के निकास हेतु नहरे बनी हुई है । जिससे हमारे गाँव की हज़ारों बीघा जमीन की सिंचाई की जाती है, लेकिन मछली पालन का टेंडर होने से नहरें नहीं खुलने से हमारी जमीन पर खेती नही हो पाती है । तालाब भरा रहने से तालाब के अंदर के खेतों में भी फसल नहीं होती है । सभी किसानों के परिवारों का पालन पोषण खेती पर निर्भर है, गरीब परिवारों की आय का मुख्य साधन खेतीबाड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगों के पास मछली पालन का टेंडर होता है वे लोग न तो स्थानीय होते है व न ही उनकी जमीन तालाब में है। वे किसानों के कुऐ आदि में केमिकल डालकर जल को प्रदूषित करते हैं जिससे मछलियाँ जल में ही मर जाती है जिसके कारण कुऔ मे तेज दुर्गन्ध आती है। आस पास के खेत वालों को परेशानी के साथ कुऐ का पानी भी पीने योग्य नहीं रहता । ग्रामीणों ने मछली पालन का टेंडर नहीं करवाने, तालाब की नहरों की मरम्मत करवाने व साफ सफ़ाई करवाने की माँग की है। मांगे नहीं मानने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों मे पूर्व सरपंच कैलाश मिश्रा, रामस्वरूप तेली, रामस्वरूप माली, श्याम सुन्दर मिश्रा, राजकुमार जोशी, हीरालाल माली,जमील सलावट, कन्हैया लाल माली, सांवरलाल तेली, रामलाल माली, नाथू माली सहित कई लोग शामिल थे।