
भंवाल चारणा में ग्रामीणों ने किया पौधारोपण
हरसौर. निकटवर्ती भंवाल चारणा के राप्रावि व मोक्ष धाम में ग्रामीणों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं इन पौधों को सुबह-शाम पानी देने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर संस्थाप्रधान ओमप्रकाश तानाण, वार्डपंच रामलाल मूंड, दुर्गादान चारण, गंगाराम पेड़ीवाल, शक्ति सिंह, सहदेव खिड़िया, प्रहलाद सिंह, जनक सिंह, रघुवीर वैष्णव, सुरेश पेड़ीवाल, हरकरण चौधरी, ओंकार पेड़ीवाल, बाबूलाल, खेमाराम, शंकरलाल मुवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।