Dark Mode
जनसंपर्क के दौरान विधायक शोभारानी का ग्रामीणों ने किया विरोध

जनसंपर्क के दौरान विधायक शोभारानी का ग्रामीणों ने किया विरोध

 
धौलपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं ने जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा है। विधानसभा क्षेत्र के बदरिका गांव में विधायक शोभा रानी कुशवाहा एवं उनके समर्थकों को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक के सामने ग्रामीण बोले जो शोभा रानी को हरायेगा उसको वोट करेंगे।
विधायक शोभारानी कुशवाहा एवं ग्रामीणों के बीच हुई नोक झोंक का वीडियो जिले भर के तमाम सोशल मीडिया के बैनरों पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बदरिका का बताया जा रहा है। रविवार को धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाहा बदरिका गांव में समर्थकों को साथ लेकर जनसंपर्क करने गई हुई थी। गांव में पहुंचकर जैसे ही विधायक शोभारानी कुशवाहा ने लोगों से जनसंपर्क शुरू किया तो भारी तादात में ग्रामीणों ने लामबंद होकर उन्हें घेर लिया। स्थानीय ग्रामीण ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने विधायक को कहा की दो बार आप विधायक रह चुकी हैं। 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान गांव के अंदर कोई भी विकास का काम नहीं कराया है। इतना ही नहीं चुनाव जीतने के बाद आपने गांव बदरिका की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा है। अब आप गांव में किस मुंह से वोट मांगने आई हुई है। भारी तादात में ग्रामीण लामबंद होकर विधायक शोभारानी कुशवाहा को खरी खोटी सुनाने लग गए। विधायक द्वारा ग्रामीणों को समझाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन ग्रामीणों ने हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया। मौके पर ग्रामीण और विधायक के बीच तीखी नोंक झोंक भी देखने को मिली है। आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक के मुंह पर ही बोल दिया जो तुमको हरायेगा उसे वोट करेंगे। उधर मामले को लेकर जब विधायक शोभारानी कुशवाहा से जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने मोबाइल को रिसीव नहीं किया है। विधायक के प्रतिनिधि उपेंद्र कुशवाहा से भी मुलाकात करने की कोशिश की गई। लेकिन मामले को लेकर विधायक एवं उसका प्रतिनिधि बोलने को तैयार नहीं है। विधायक एवं ग्रामीणों के बीच हुई तीखी नोक झोंक एवं विधायक को घेरने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!