
हिंगोटिया गांव में राजाराम मीणा का ग्रामीणों ने किया स्वागत
दौसा . रिटायर शिक्षा अधिकारी व दौसा विधानसभा उम्मीदवार राजाराम मीणा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के हिंगोटिया गांव का दौरा किया। जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्राम वासियों ने राजाराम मीणा का जबरदस्त स्वागत करते हुए फूल माला व साफा बंधाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि रिटायर्ड डीईओ राजाराम मीणा फरवरी माह में सेवानिवृत्त हुए हैं और दौसा विधानसभा में अपनी जमीन तलाश रहे हैं इसी के चलते लगातार दौसा विधानसभा क्षेत्र के गांव के दौरे कर रहे हैं और अपने पक्ष में माहौल व समर्थन जुटा रहे हैं। मीना हंसमुख मिलनसार और हमेशा कर्मचारियों के हितेषी के साथ साथ आमजन के भी चाहते हैं और दौसा विधानसभा से भाजपा के टिकट के दावेदारों में से एक है इस अवसर पर मीना का हिंगोटिया गांव में गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में उनके साथ देने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान डॉक्टर देवेंद्र सिंह गुर्जर ,जितेंद्र नापित , रामअवतार नापित, सुनील , रोशनलाल पांचाल, लोकेश कुमार ,उमेश प्रजापत, मनीष कुमा,र पवन प्रजापत, डॉ राजेंद्र प्रसाद, रामकरण मीणा, फैली गुर्जर, राजेश गुर्जर, मनीष बैरवा, मनीष महावर, रामकेश महावर, रामचंद्र शर्मा ,प्रवीण मौर्य, करण चक्रधारी, दीपक मौर्य ,योगेश चावंड आदि कार्यकर्ताओं ने राजाराम मीणा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी का जबरदस्त स्वागत किया इस दौरान राजाराम मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।