 
                        
        विनोद पेंटर ने दो सांपों का किया रेसक्यू, सुरक्षित जंगल में छोड़ा
सीकर. निकटवर्ती सिंहासन ग्राम में शुक्रवार को गढ़ के जीर्णोद्धार के समय दो सांप मिले, जिन्हें विनोद पेंटर व दो व्यक्तियों ने रेसक्यू करके पकड़ा। जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उनके गढ़ की मरम्मत व जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान वहां काम कर रहे रामधन को सांप मलबे में दिखाई दिए। इस पर उन्होंने शेखावत को फोन पर सूचना दी। ग्राम के ही चितरामनाथ व सुभाषनाथ व शेखावत सीकर से विनोद पेंटर को सिंहासन लेकर गए और वहां पर मौका दिखाया। तीनों व्यक्तियों ने मलबे को हटाकर करीब सात फिट लंबे सांप को रेसक्यू करते हुए पकड़ लिया। वहां पर मौजूद एक पूजारी ने एक और सांप होने की बात बताई जिस पर मलबे को हटाया तो करीब साढ़े सात फिट लंबा एक और चितकबरा घोड़ा पछाड़ सांप दिखाई दिया, जिसे भी सुरक्षित रेसक्यू करते हुए पकड़ लिया। दोनों सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
 
                                                                        
                                                                    