 
                        
        नगरीय निकायों में स्वीकृत कार्यो का वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम
नगरीय निकायों में स्वीकृत कार्यो का वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम 15 जुलाई को, सभी नगरीय निकायों में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा होगा वर्चुअल शिलान्यासजिला स्तर पर टाउन हॉल में होगा कार्यक्रमभीलवाड़ा, 14 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री के बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत नगरीय निकायों में स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास, सभी नगरीय निकायों में वर्चुअल माध्यम से 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे माननीय मुख्यमंत्री श्री् अशोक गहलोत द्वारा किया जायेगा।अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पी.आर. मीना ने बताया कि इसके अन्तर्गत नगर परिषद भीलवाड़ा का नगर परिषद टॉउन हॉल में, नगर पालिका गंगापुर का उपखण्ड कार्यालय सभागार गंगापुर में, नगर पालिका हमीरगढ़ का उपखण्ड कार्यालय सभागार हमीरगढ ेमें़, नगर पालिका माण्डलगढ़ का पंचायत समिति सभागार माण्डलगढ़ में, नगर पालिका शाहपुरा का पंचायत समिति सभागार शाहपुरा में, नगर पालिका जहाजपुर का पंचायत समिति सभागार जहाजपुर में, नगर पालिका आसीन्द का पंचायत समिति सभागार आसीन्द में एवं नगर पालिका गुलाबपुरा का उपखण्ड कार्यालय सभागार गुलाबपुरा में वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होगा।
 
                                                                        
                                                                    