 
                        
        राठौर संजीवनी जिलाकोष का वर्चुअल पोस्टर विमोचन
बून्दी. राठौर तेली समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा बाई जयंती पखवाड़े के तहत जिले में राठौर संजीवनी जिला कोष की स्थापना की गई। जिसका गुरुवार को वर्चुअल पोस्टर विमोचन किया गया। कोष से जुड़े पवन राठौर व युवा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र राठौर ने बताया कि जिले मे आर्थिक रूप से कमजोर समाज बन्धुओ की मदद हेतु जिला कोष की स्थापना की गई। जिसके माध्यम से शिक्षा , चिकित्सा व दैनिक जीवन में होने वाली आवश्यकता अनुसार उन्हें सहायता राशि प्रदान की जाएगी। कोष में राशि जुटाने के लिए जिले के समाज बन्धुओ से अनुदान राशि ली जाएगी। 
पोस्टर का विमोचन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश राठौर , एडीईओ प्रारम्भिक गिर्राज राठौर ,मीडिया से जुडे विष्णु राठौर बरून्धन, कृष्णकान्त राठौर बून्दी, महावीर राठौर केश्वराय पाटन, रामप्रसाद साहू गेण्डोली, विष्णु राठौर कापरेन, शिवराज राठौर नमाना, हेमराज राठौर तालेडा, नन्द किशोर राठौर लाखेरी, आशा राठौर लाखेरी ने वर्चुअल रूप से किया। जिला कोष की स्थापना से जिले के समाज बन्धुओ ने प्रसन्नता व्यक्त की।।
 
                                                                        
                                                                    