केवीके दांता में किसान सम्मान निधि पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर। कृषि विज्ञान केन्द्र दांता में किसान सम्मान निधि पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में आए हुए अथितियो और किसानों का स्वागत करते हुए वरिष्ट वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि पीएम किसान की 17वी किस्त के तहत 9 करोड़ 26 लाख लाभार्थी किसानो को 20 हजार करोड़ रुपए का ट्रांसफर किए गए हैं। कार्यक्रम में वर्चुअल किसानो को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी जिले एक जिला एक उत्पाद से निर्यात कर रहे हैं इसके साथ उत्पाद भी बढ़ रहा है सभी को ग्लोबल मार्केटिंग के तहत भारत के उत्पादो की पहुंच हो इसके लिए सभी को साझा प्रयास होने चाहिए। इसके साथ मोटे अनाज, प्राकर्तिक खेती, को बढ़ावा पर जोर देना चाहिए। इसके साथ महिलाओ को नमो ड्रोन दीदी, कृषि सखी योजना का भी अधीक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी ने कार्यक्रम में भाग लेकर केवीके फार्म की विभिन्न इकाइयों का विजिट किया। इस दौरान केवीके के विषय विशेषज्ञों शकरलाल कांटवा, बूधाराम मोरवाल, श्यामदास, डॉ. रावताराम भाखर ने विचार व्यक्त किए। हंसराज सैन ने किसानो को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। अन्त में सभी किसानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।