भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का दौरा
सूरजगढ़। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी मंगलवार को सूरजगढ़ कस्बे के दौरे पर रहे। इस दौरान सूरजगढ़ सीमा में घरडू चौराहे पर खाद्य व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता की अगुवाई में नगरपालिका चेयरमेन पुष्पा देवी गुप्ता,पंचायत समिति प्रधान बलवान सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास शर्मा,जिप सदस्य रणवीर नाडा,पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लांबा,पूर्व चेयरमेन नरेश वर्मा,चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल,पार्षद राजेंद्र सौंकरिया,हवासिंह,नरेंद्र चेजारा,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा सहित अन्य भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। घरडू चौराहे के बाद डॉ अरुण चतुर्वेदी कस्बे के पालीराम बृजलाल सीनियर स्कूल में पालीराम बृजलाल शिक्षा समिति और नॉबल एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित हुए कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। पालीराम बृजलाल शिक्षा समिति के सचिव सेवाराम गुप्ता द्वारा डॉ अरुण चतुर्वेदी के समक्ष सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शिक्षा,समाजसेवा व विकास के कार्यो में सहयोग दे रहे प्रवासी भामाशाहो के सम्मान किये जाने की मांग की। सेवाराम गुप्ता की मांग के बाद डॉ अरुण चतुर्वेदी ने बताया की शेखावाटी क्षेत्र के भामाशाहो ने अपनी जन्मभूमि से जुड़कर विकास के कार्यो में सदैव ही सहयोग दिया है। वो केंद्र सरकार के समक्ष भी ऐसे लोगो के सम्मान के लिए लिखेंगे। वही भाजपा सरकार आने पर वो प्रदेश में भी ऐसे भामाशाहो को सम्मानित कर उन्हें इसी प्रकार विकास के कार्यो में सहयोग देने के लिए प्रेरित करेंगे।