 
                        
        लख्मीदास महाराज की प्रतिमा भेट की
सुमेरपुर | उपखंड के निकटवर्ती कानपुरा गांव स्थित निंबेश्वर महादेव मदिर परिसर मे माली समाज द्वारा  प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राकेश कुमार पुत्र माणकचन्द माली  द्वारा हस्तनिर्मित भक्त शिरोमणि लखमीदास महाराज की तस्वीर भेंट की गई। जिसमें समाज के गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में समाज को सप्रेम भेंट की गई।
इस मौके पर पूर्व सरपंच कानाराम परिहार,उपसरपंच दुदाराम माली, नवयुग मंडल के अध्यक्ष गमनाराम माली , उपाध्यक्ष जितेंद्र परिहार,ऐडवोकेट जगदीश माली , नरेंद्र परिहार ,राकेश ,महेंद्र माली समेत समाज के लोग उपस्थित थे।
 
                                                                        
                                                                    