Dark Mode
आगंतुकों को 20 रुपए का देना होगा प्रवेश शुल्क

आगंतुकों को 20 रुपए का देना होगा प्रवेश शुल्क

 

प्रातः 6 से 9 बजे तक आने वाले मॉर्निंग वॉकर और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं देना प्रवेश शुल्क

प्रतिदिन घूमने वालों के लिए 999 रुपए प्रति वर्ष के पास की सुविधा भी रहेगी उपलब्ध

धुलंडी के कारण 7 मार्च को पार्क रहेगा पूर्णतया बंद

 
जयपुर  । देश भर में बेहद कम समय में अपनी खास पहचान बना चुके सिटी पार्क के बेहतर रखरखाव के लिए आगंतुकों को आगामी 9 मार्च से प्रवेश और वाहन पार्किंग शुल्क देना होगा। 
 
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सिटी पार्क में प्रतिदिन 25 से 30 हजार आगंतुक विजिट कर रहे हैं। पार्क को विश्व स्तरीय और आकर्षक बनाए रखने के लिए रखरखाव और देखभाल बेहद जरूरी है। बेहतर प्रबंधन के लिए 9 मार्च से आने वाले प्रत्येक आगंतुक को 20 रुपए प्रवेश शुल्क देना होगा।
 
अरोड़ा ने बताया कि प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक आने वाले मॉर्निंग वॉकर तथा 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा। प्रतिदिन प्रातः 6 से 9 बजे तक प्रवेश निशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि नियमित आने वाले आगंतुक 999 रुपए प्रति वर्ष के हिसाब से वार्षिक पास भी बनवा सकेंगे। 
 
आवासन आयुक्त ने बताया कि पार्क में आने वाले टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग के लिए भी दरें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि टू व्हीलर के लिए (अधिकतम 3 घंटे) 20 रूपए व फोर व्हीलर (अधिकतम 3 घंटे) 50 पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है। इसी तरह 10 हजार रुपए प्रतिदिन प्री वेडिंग शूट तथा 50 हजार रुपए प्रतिदिन की दर से फिल्म या सीरियल की शूटिंग भी की जा सकती है।
 
पार्क को नुकसान पहुंचाने या गंदगी फैलाने पर देना होगा जुर्माना
आवासन आयुक्त ने बताया कि पार्क के नैसर्गिक सौंदर्य को बरकरार रखने के लिए दंडात्मक कार्रवाई को भी अमल में लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्क में लगे स्क्लप्चर पर बैठने, उन्हें नुकसान पहुंचाने, बिजली के उपकरण छेड़ने या पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने पर हर बार 1 हजार रुपए तथा पार्क में प्लास्टिक की बोतलें, पॉलिथीन या गंदगी फैलाने या फूल तोड़ने पर हर बार 50 का दंडात्मक शुल्क वसूल किया जाएगा।
 
आमजन से की सहयोग की अपील
आयुक्त ने आमजन से पार्क की खूबसूरती को बनाए रखने में मंडल द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जितना अधिक खूबसूरत और आकर्षक सिटी पार्क रहेगा उतना ही आमजन को पार्क में घूमने और गुणवत्तायुक्त समय बिताने में आनंद आएगा।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!