
Vistara Airlines लाई कर्मचारियों के लिए VRS की सुविधा, इन कर्मचारियों को होगा लाभ
विस्तारा एयरलाइन जल्द ही एयर इंडिया के साथ मर्जर करने वाली है। इसे देखते हुए दोनों ही एयरलाइन कंपनियों ने एक समान नीतियां लागू करनी शुरू कर दी है। इस मर्जर के कारण कई कर्मचारियों की नौकरी पर भी गाज गिरी है। कई कर्मचारियों को छंटनी का शिकार होना पड़ा है। इसके साथ ही विस्तारा एयरलाइन ने कर्मचारियों के लिए वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम भी लागू कर दी है। विस्तारा एयरलाइन के कर्मचारी वीआरएस ले सकते है। इस स्कीम को लॉन्च कर कर्मचारियों को कंपनी ने खास संदेश भी भेजा है। इस संदेश में कहा गया कि लगातार पांच वर्षों तक जो कर्मचारी एयरलाइन के साथ काम करते आए हैं वो वीआरएस को चुन सकता है। विस्तारा एयरलाइन ने वीआरएस के साथ वालंटरी सेपरेशन स्कीम लॉन्च किया है। वालंटरी सेपरेशन स्कीम का हिस्सा वो कर्मचारी बनेंगे जो एयरालइन के साथ पांच वर्षों से जुड़े हुए है। एयर इंडिया ने दो सप्ताह पहले ही ये स्कीम नॉन फ्लाइंग स्थायी स्टाफ के लिए इस स्कीम को लॉन्च किया था।
रिटायर होने वाले कर्मचारियों को नहीं मिलेगा लाभ
विस्तारा एयरलाइन का कहना है कि वीआरएस और वीएसएस की सुविधा कंपनी के कर्मचारियों को मिलेगी। कंपनी के नियम के मुताबिक ग्रेच्युटी, प्रोविडेंट फंड और लीव एनकैशमेंट का लाभ कंपनी के कर्मचारियों को मिलेगा। एयरलाइन स्पष्ट कर चुकी है कि 31 मार्च 2025 को जो पायलट या केबिन क्रू मेंबर रिटायर होंगे उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।