 
                        
        दृष्टिबाधित मतदाताओं को मिल रही है ब्रेल लिपि में मतदाता पर्ची
सवाई माधोपुर। जिले के दृष्टि बाधित मतदाताओं को ब्रेललिपि में मुद्रित कर मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। दृष्टिबाधित मतदाताओं को घर-घर बीएलओ के माध्यम से ब्रेललिपि में मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 में ईवीएम एम-3 (2013 के बाद के मॉडल) प्रयोग में ली जाएगी जिनके नीले बटन के दाहिनी ओर वोटिंग बटन पर ब्रेल लिपि में अभ्यर्थियों की क्रम संख्या ऊकेरी हुई है, जिसे दृष्टिहीन मतदाता स्पर्श करके पढ़ सकेगा। ब्रेल लिपि डमी बैलेट शीट हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मुद्रित होगी।
आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीठसीन अधिकारी दृष्टिबाधित मतदाता को मतदान के समय डमी बैलट शीट उपलब्ध कराते हुए अनुरोध करेंगे क्या वह इस सुविधा के माध्यम से मतदान करें। यदि वह ऐसा करना चाहते हैं तो डमी बैलट शीट्स पर उपलब्ध जानकारी का पठन करने के बाद उन्हें वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में जाकर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस प्रकार के मतदाता द्वारा बैलट यूनिट पर उभरे हुए उनके पसन्द के अभ्यर्थी के सामने का बटन दबाकर मतदान करेंगे। यदि वह अपने साथ निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 के नियम 49 एन के अनुसार सहायक साथ ले जाना चाहते है तो इसकी पीठासीन अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य मतदाताओं को बीएलओ द्वारा मुद्रित मतदाता पर्ची दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ मतदाताओं के सुगम मतदान हेतु रैंप एवं व्हीलचैयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं मतदाताओं की सहायता के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वोटर अस्सिटेन्स बूथ बनाए जाएंगे जहां बीएलओं एवं अन्य कार्मिक मतदाताओं को सही मतदान का क्रमांक, भाग संख्या आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
स्टेन्डर्डडायिजड वोटिंग कम्पार्टमेन्ट:- प्रत्येक मतदान कक्ष में मतदाताओं के मतदान करने के समय मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपारदर्शी ग्रे रंग की शीट के 30 इंच ऊंचाई के कम्पार्टमेन्ट बनाए जाएंगे।
केवाईसी (नो योर कन्डीडेट) ऐप:- इस ऐप के माध्यम से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के बारे में जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी। यदि अभ्यर्थी का कोई आपराधिक पूर्ववृत्त है तो इसकी जानकारी भी इस ऐप में उपलब्ध होगी।
 
                                                                        
                                                                    