Dark Mode
5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ वीवो का नया फोन, चेक करें खूबियां

5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ वीवो का नया फोन, चेक करें खूबियां

नई दिल्ली। वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए Y100-Series में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo Y100t को चीन में लॉन्च किया गया है। बता दें, इससे पहले Y100-Series में Vivo Y100 और Y100i को लाया गया था। इन दोनों ही फोन को बीते साल पेश किया गया था। आइए जल्दी से वीवो के नए स्मार्टफोन की खूबियों पर एक नजर डाल लें-
प्रोसेसर- वीवो का नया फोन MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- वीवो का यह फोन 6.64 इंच IPS LCD पैनल, FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज- Vivo Y100t को कंपनी ने 8GB / 12GB रैम और 256GB / 512GB बिल्ट इन स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम की सुविधा भी मिलती है।
बैटरी- वीवो का यह फोन 5,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ लाया गया है।
कैमरा- Vivo Y100t में OIS सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
फीचर्स- वीवो के इस फोन में NFC, side-facing fingerprint scanner, 3.5mm audio jack की सुविधा मिलती है।
कलर- वीवो डिवाइस को ग्राहकों के लिए दो कलर ऑप्शन वाइट और ब्लू में लाया गया है।कितनी है Vivo Y100t की कीमत
दरअसल, कंपनी ने इस फोन की कीमत को लेकर अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि फोन के प्री-सेल वाले दिन ही कीमत को लेकर जानकारी सामने आएगी।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!