शत प्रतिशत मतदान करो प्रशासन ने सभी वाहनों पर चिपकाए स्टीकर
सुमेरपुर। लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुमेरपुर शहर में शत प्रतिशत मतदान करने का गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। बिना भय मुक्त लोकतंत्र का मान करो कार्यक्रम के अंतर्गत सहायक रिटर्निंग अधिकारी हरि सिंह देवल के नेतृत्व में अभियान चलाकर आम मतदाताओं को जागरूक किया तथा सभी छोटे-बड़े वाहनों पर स्टिकर लगाकर मतदान करने का संदेश दिया। शत प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों से अपील की और टू व्हीलर,थ्री व्हीलर,फोर व्हीलर पर स्टीकर चिपकाए। इस अवसर पर लोकसभा आम चुनाव-2024 जागरूकता अभियान के अंतर्गत सहायक रिटेनिंग अधिकारी हरि सिंह देवल ने आमजन को जागरुक करते हुए मतदान बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने उन्होंने कहा कि नागरिक होने का फर्ज निभाएं, देशहित में मतदान अवश्य करें। मतदाता जागरूकता गतिविधियों को लेकर अधिकारियो ने मतदान बढाने व अन्य कार्याें के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तार से दिशा निर्देश दिये।
इस मौके पर तहसीलदार प्रांजल कंवर,अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश दाधीच, परिवाहन अधिकारी रामेश्वर वैष्णव और अन्य अधिकारी व उपखंड कार्यालय एवं नगर पालिका कार्यालय कार्मिक के साथ कई लोग उपस्थित रहे।
सहायक रिटेनिंग अधिकारी द्वारा वाहनों पर लगाए स्टीकर
निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी पाली के निर्देशन में लोक सभा आम चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत सहायक रिटर्निंग अधिकारी हरि सिंह देवल द्वारा शहर के राजगुरू सर्कल पर ऑटो रिक्शा,मोटर साइकिल,गैस सिलेंडर,मिठाई बॉक्स,पानी कैम्पर, टैक्सी यूनियन, पेट्रोल पंप इत्यादि पर मतदाता जागरुकता के स्टीकर लगाकर आगामी 26 अप्रैल 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु आम नागरिको को प्रेरित किया।