
मतदाता जागरूकता अभियान का आगाज
खाटूश्यामजी। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के संदर्भ में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दांतारामगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान(स्वीप) के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र के प्रथम बूथ श्यामपुरा पूर्वी से अभियान का भव्य आगाज किया गया । एम डी वी कार्यक्रम के दांतारामगढ़ प्रभारी राजेंद्र सरोज ने बताया कि इससे पूर्व मोबाइल डिमोस्ट्रेसन वैन को नायब तहसीलदार प्रेमराम वर्मा,अतिरिक्त विकास अधिकारी धन्नाराम मील, जगदीश भवरिया,ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए प्रभारी तथा सहायक प्रभारी इंसाफ अली को रवाना किया । उल्लेखनीय है कि एम डी वी दांतारामगढ़ विधानसभा के सभी 276 बूथों में प्रत्येक बूथ पर रूट चार्ट से जायेगी और मतदाताओं के बीच जागरूकता के साथ ई वी एम का प्रदर्शन करेगी ।