
केंद्रीय संचार ब्यूरो की मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन
अजमेर. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, अजमेर की ओर से आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता को जागरूक करने के लिए तैयार की गई
चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को जिलाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी भारती दीक्षित ने किया। जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल, सहायक जिलाधिकारी श्रद्धा गोमे, जिला स्वीप समन्वयक रामविलास जांगिड़, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पराग मांदले आदि उपस्थित थे।
चित्र प्रदर्शनी को आगामी 25 नवंबर तक अजमेर शहर और जिले के विभिन्न
क्षेत्रों में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान लगाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सहायता के लिए तैयार की गई विभिन्न मोबाइल एप, जैसे नो
यूअर कैंडिडेट एप, सी-विजिल एप, वोटर हैल्पलाइन एप, सक्षम एप की विस्तृत
जानकारी दी गई। इसके अलावा ईवीएम और वीवीपेट मशीन की पूरी कार्यप्रणाली, विभिन्न मतदाता सेवाएं प्राप्त करने का तरीका, विशेष योग्यजन मतदाताओं के मतदान हेतु उपलब्ध कराई गई सुविधाएं, अस्सी वर्ष से अधिक आयु के अथवा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए
होम वोटिंग की सुविधा, निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के
लिए वेबसाइट तथा टोलफ्री नंबर इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई है।
केंद्रीय संचार ब्यूरो के अजमेर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा अधिक से अधिक
मतदान के लिए प्रेरित करने तथा युवा मतदाताओं को जिम्मेदारीपूर्वक अपने मतदान के कर्तव्य का निर्वाहन करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न महाविद्यालयों तथा अन्य स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रमों
का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।