
राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कुचेरा. राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी एवं प्राचार्य हेमाराम तिरदिया ने बताया कि दिनांक 25 नवम्बर को आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के लिए मतदाता जागरूकता एवं स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर उपस्थित स्वयंसेवकों ने अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।