 
                        
        स्वीप 2023 के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
अजमेर । जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) के निर्देशानुसार स्वीप 2023 के तरह द संस्कृति स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति आभा गांधी ने बताया कि विधान सभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने एवम् लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने के लिए विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों और उनके समस्त माता पिता परिवारजन, अभिभावक गण को स्वीप प्रकोष्ठ सदस्य मीना शर्मा की उपस्थिति में विद्यालय प्रधानाचार्य मनीषा जौहरी ने मतदान करने की शपथ दिलाई । जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिए अपने अधिकार का उपयोग करने के लिए अपने 12 पहचान दस्तावेजों में से किसी एक का उपयोग कर 25 नवंबर को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक मत देने के लिए अवश्य जाने का आह्वान किया गया । सभी मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग बिना किसी लोभ , लालच और डर के अपने वोट का विवेकपूर्ण इस्तमाल कर मतदान के लिए संकल्प दिलाया । इस अवसर पर सहित शाला स्टाफ मौजूद थे ।
 
                                                                        
                                                                    