
मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
केकड़ी। राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में मतदाता साक्षरता क्लब के तत्वावधान में आज मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ प्राचार्य श्री पीयूष कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित विधार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ के द्वारा हस्ताक्षर किए गए। ईएलसी प्रभारी डॉ नीता चौहान ने सभी को मतदान के लिए उत्प्रेरित करते हुए कहा कि न सिर्फ स्वयं को वोट देना है बल्कि अपने परिवार के अन्य सदस्यों एवं आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप भी डाउनलोड करवाया गया। कार्यक्रम में ज्योति मीणा,कोमल सोनी, माया पारीक, शहजाद अली,बृजेश कुमार शर्मा,राज कुमावत ने सहयोग प्रदान किया।