स्वीप के कार्यक्रम से मतदाता और विद्यार्थियों को किया जागरूक
खाटूश्यामजी । मतदाता जागरूकता अभियान का स्वीप रथ नगर दांता के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तथा महर्षि परशुराम पी जी महाविद्यालय में पहुंचा।एमडीवी प्रभारी राजेंद्र सरोज ने बताया कि महात्मा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम शर्मा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मतदान योग्य हो चुके बालक तथा बालिकाओं को ई वी एम संचालन, सम्पूर्ण प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जुड़ाने की प्रक्रिया और वी वी पेट मशीन की पर्चियों के बारे में विस्तार से समझाया और मॉक पोल में विद्यार्थियों और उपस्थित शिक्षको, कार्मिको द्वारा भाग लिया गया।इसअवसर पर सुभाष सरोज,प्रभुदयाल कुमावत, हरलाल मावलिया,जगदीश प्रसाद,मोहनलाल,गोपाल कुमावत,उपस्थित रहे।इसके पश्चात महर्षि परशुराम महाविद्यालय में नर्सिंग कालेज की बालिकाओं को ई वी एम संचालन विधि समझाई गई जिसमे महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक सुरेश शर्मा सहित जुगल किशोर और उपस्थित सभी महिला विद्यार्थियों ने मॉक पोल में भाग लिया।कार्यक्रम में ई वी एम प्रदर्शन में नव मतदाताओं की जिज्ञासाओं को शांत किया गया वही उपस्थित नव मतदाताओं के रूप में 112 विद्यार्थियों और स्टाफ के साथियों ने मॉक पोल किया।इस अवसर पर सहायक प्रभारी तथा सुरक्षा कार्मिक रामसिंह आदि मौजूद थे ।