
टीकाकारण के दोरान मतदाताओ को किया जागरूक
फतेहपुर शेखावाटी। आज आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के तहत राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय फतेहपुरमे डॉ दलीप सिंह कुल्हरी, खण्डमुख्य चिकित्साअधिकारी, फतेहपुर व डॉ0एस0एन0सबल पीएमओ उप जिलाचिकित्सालय फतेहपुर के सानिध्य मेटीकाकरण के दौरान उपस्थित महीलाओ को मतदान के प्रति जागरूक करने व जिन युवाओ की आयु 1 अक्टुबर 2023 को 18 वर्ष पूर्णहो न ेजार हीहै उनका नाम मतदाता सूचि मे जुडवाने हेत प्ररित किया गया। इस अवसर पर श्री मोती राममहिचा, स्काउट केम्पचिफ ने मतदाताओ को लोकतंत्र को सुदृढकर नेहेतु प्रत्येक व्यक्ति का मतदान करने का दायित्व बनता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने का आग्रह किया तथा स्विप साहयक प्रभारी धन्नाराम मीणा ने वोट रहेल्पलाईन ऐप के माघ्यम से नये मतदाताओ कार जिस्ट्रकरण करना मतदाताओ के मोबाईल नं जोडऩे, मतदाताओ के अधार लिंक करने की प्रकिया तथा फार्म नं0 6,7 व 8 के बारेमे बताया। इस अवसर पर सुभाष पारीक बीपीएम, डॉ0 आषीष पुरोहित, केलाषी एएनएम, एवं बबीता, एएनएम ने भी विचार व्यक्त किये।