 
                        
        राजस्थान ब्राह्मण महासभा का मतदान जागरूकता संदेश
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में लोकतंत्र का सम्मान करते हुए 25 नवम्बर को मतदान दिवस पर भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए मंगलवार को स्थानीय परशुराम चौक में बैनर का विमोचन किया गया। ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ शरद कुमार दुबे ने कहा कि आम मतदाताओ को मतदान के लिये जागरूक करने के उद्धेश्य से बैनर का विमोचन किया गया है ताकि मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कर अपने अधिकार व कर्तव्य का निर्वहन करे। प्रदेश उपाध्यक्ष डी पी दाधीच ने कहा कि ब्राहमण महासभा सदैव सामाजिक उतरदायित्व का निभाती रही है इसलिए मतदाताओ को मतदान के लिये प्रेरीत करने हेतू बैनर विमोचन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश छंगाणी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में मतदान करने का प्रचार प्रसार करने के लिये शहर के मुख्य स्थानो पर बैनर लगाये गये है। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष डॉ एस के दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष डी पी दाधीच, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश छंगाणी, कोषाध्यक्ष प्रमोद जगाणी, जयप्रकाश आचार्य, घनश्याम चुरा, सुरेन्द्र जोशी, महेश चुरा,उपेन्द्र आचार्य, दिलीप चुरा एवं अन्य कई विप्र बंधु उपस्थित थे।
 
                                                                        
                                                                    