 
                        
        दिनभर शांतिपूर्वक चलता रहा मतदान, नाहरगढ़ में 76.50 प्रतिशत रहा मतदान
नाहरगढ़. नाहरगढ कस्बे व क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। शनिवार को सुबह के समय मतदान को लेकर लोगो मे उत्साह रहा। दिनभर लगातार मतदान चलता रहा। कस्बे के मतदान केंद्र लालकिले के अंदर की ओर के वाहनों की आवाजाही बंद रही। अतिआवश्यक लोगो को ही या दिव्यांगो को लाने वाले परिजनों को ही मतदान केंद्र के बाहर तक दुपहिया वाहन को आने दिया गया। मतदान केंद्र के बाहर ही स्कूली बच्चे मतदाताओं का सहयोग करते नजर आए। वही मतदाताओं को मतदान केंद्र में कमरा नंबर भी बताने में भी सहयोग किया। वही स्कूली बच्चों ने बुजुर्ग व दिव्यांग लोगो को भी मतदान केंद्र के अंदर तक पहुंचने में पूर्ण सहयोग किया। हांलाकि कमरा नंबर सही नही मिलने, वोटिंग लिस्ट में नाम नही मिलने पर कई लोगो को परेशानी उठानी पड़ी। वही दूसरी ओर कुछ मतदान केन्द्रों पर दिनभर कतार ही लगी रही। उन मतदान केन्द्रों पर उपस्थित अधिकारी से लोग बार बार धीमे मतदान की शिकायत करते रहे। बीएलओ द्वारा लोगो की पर्चियां बनाई गई। इस दौरान पुलिस की माकूल सुरक्षा व्यवस्था रही। मतदान केंद्रों पर पुलिस के जवानों सहित महिला पुलिसकर्मी भी मुस्तेदी से तैनात रहे। पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव, नाहरगढ थानाधिकारी राजकुमार मीणा सहित पुलिस व एसएसबी के जवान लगातार कस्बे सहित क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान के तहत अवलोकन करते हुए व्यवस्थाएं देखी। सेक्टर प्रभारी रामचरण मीणा ने बताया की कस्बे में बालापुरा बूथ समेत शामतक कुल 7367 मतदाताओं में से 5636 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और बालापुरा समेत कस्बे का कुल मतदान 76.50 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसमे नाहरगढ़ बूथ पर 75.56प्रतिशत और बालापुरा बूथ पर 82.59 प्रतिशत रहा । वही छत्रगंज में 77.20 प्रतिशत, नेहरूपुरा बूथ पर 71.16 प्रतिशत, सिमलोद में 82.22 प्रतिशत, सिगरी में 88.77 प्रतिशत, महोदरी नाथन में 78.50 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान उपस्थित बीएलओ मतदाताओं का सहयोग करते रहे।
ग्राम बंदा में देर शाम समझाइश के बाद मतदान करने पहुंचे मतदाता:-
नाहरगढ़ क्षेत्र के ग्राम बंदा कलां में सुबह से इक्के दुक्के मतदाता वोट करने पहुंचे लगभग 10 बजे के बाद मतदाता आने बंद हुए। प्राप्त जानकारी अनुसार लोगो ने क्षेत्र के विकास संबंधित मांगो को लेकर मतदान नहीं करने की घोषणा की जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया मौके पर प्रशासन के आला अधिकारियों ने पहुंच कर समझाइश की जिसके बाद शाम 4 बजे के बाद एक साथ बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए पहुंचे। मतदान प्रक्रिया रात्रि तक जारी रही।
 
                                                                        
                                                                    