 
                        
        विद्यार्थियों को दिलाई मतदान की शपथ
बालोतरा। पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार बुधवार को एमबीआर कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालय में युवा मतदाताओं को मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
पचपदरा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्वीप नोडल अधिकारी प्रभु राम चौधरी, स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ.रामेश्वरी के द्वारा एमबीआर कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालय में ब्रांड एंबेसडर भावेश कुमार वरिष्ठ एनएनएस स्वयंसेवक, डीआरजे कन्या कॉलेज से दीक्षा कोठारी,
स्वीप सहयोगी भँवरा राम झुरिया, एमबीआर कॉलेज स्वीप प्रभारी आचार्य नवीन चौधरी, कन्या महाविद्यालय स्वीप प्रभारी आचार्य संतोष पटेल, कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं और युवा मतदाताओं को मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
इस मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न एप्स की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपने आस -पड़ोस, मित्रों, रिश्तेदारों आदि को जागरुक करते हुए अधिकाधिक संख्या में लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने का आह्वान किया गया।
इसके साथ ही जिले के भाग संख्या 64, 65, 66, 67, 68, 69, 70, 71 जसोल मे नर्मदेश्वर गवांई तालाब, भूरकी नाडी में कार्यरत मनरेगा श्रमिकों को सेक्टर ऑफिसर जेतमाल सिंह राठौड के सानिध्य मे बीएलओ खीम सिंह, मुकेश कुमार, जितेंद्र, गौतम, ठाकराराम श्रवण आदि ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई।
 
                                                                        
                                                                    