 
                        
        बहरोड़ जेल में किया गया वाटर कूलर का उद्घाटन
बहरोड़। कस्बे में स्थित जेल में संतोष देवी चेरिटेबल ट्रस्ट सचिव एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश सह संयोजक प्रशिक्षण डॉ शानू यादव ने जेल में शीतल जल की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर लगवाया। डॉ शानू यादव ने बताया कि इस भीषण गर्मी के मौसम में हम लगातार विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। उसी कड़ी में हमने जेल परिसर में भी वाटर कूलर लगवाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में जनसेवा की हमारी यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। इस दौरान जेल स्टॉफ ने डॉ शानू यादव का स्वागत किया तथा इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान जेलर बलजीत गोदारा, हेड कांस्टेबल अमृतलाल, भीम सिंह, विक्रम, दीपक, रेखा, बलराम, उमराव सिंह, अशोक, राजपाल, सुभाष वकील सहित जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।
 
                                                                        
                                                                    