 
                        
        खरीफ फसलों के लिए बाई मुख्य नहर में पानी प्रवाहित
कोटा । किसानों को खरीफ फसलों मंे सिचाई पानी की आवश्यकता को देखते हुए चम्बल सिंचित परियाजना ने चम्बल की बांई मुख्य नहर में कोटा बैराज से अधिशेष पानी प्रवाहित किया। 
क्षेत्रीय विकास आयुक्त एवं संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिंह ने बताया कि किसानों की मांग एवं जिला कलक्टर बूंदी की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार दोपहर से बांई मुख्य नहर में कोटा बैराज से अधिशेष पानी नहरों में प्रवाहित किया गया है। उन्होंने बताया कि किसान खरीफ फसलों की बुवाई अथवा सिंचाई के लिए नहरी पानी का उपयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला कलक्टर ओपी बुनकर, अरिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, अजिरिक्त विकास आयुक्त नरेश मालव भी उपस्थित रहे। 
     
                                                                        
                                                                    