 
                        
        सिंचाई के लिए दाखिया बांध की नहर में छोड़ा पानी
टोंक । दाखिया बांध की नहर में बुधवार सुबह पूजा-अर्चना के बाद पानी छोड़ दिया गया। इस मौके पर सिंचाई खंड के एईएन श्रीपत सोलंकी, जेईएन पूरणमल, जलसंगम समिति के अध्यक्ष कालूराम गुर्जरए, प्रभुलाल यादव समेत अन्य काश्तकार मौजूद रहे। एईएन श्रीपत ने बताया कि नहर में पानी का प्रवाह जारी रहने से करीब 1618 हैक्टेयर भूमि सिंचित होती है। उन्होंने बताया कि रबी फसल की सिंचाई की आवश्यकता को देखते हुए बीते दिनों हुई जल वितरण समिति की बैठक में दाखिया बांध की नहर में पानी छोडऩे का निर्णय किया गया था। इसके तहत सुबह बांध परियोजना के अधिकारियों ने पूजा के बाद सिंचाई के लिए पानी छोड़ा। उन्होंने बताया कि नहर के माध्यम से करीमपुरा, अरनियानील, मेहंदवास, मालियों की झोपडिय़ा, नवाबपुरा आदि गांवों की कृषि भूमि की सिंचाई होती रही है।
 
                                                                        
                                                                    