 
                        
        जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने ग्रहण किया पदभार
जयपुर। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन के प्रथम तल पर स्थित कमरा नं. 6106 में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री के परिवार को सदस्य भी उपस्थित थे।
जल संसाधन मंत्री के पदभार ग्रहण करने के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना डॉ. सुबोध अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता जल संसाधन श्री भुवन भास्कर, मुख्य अभियंता सीएडी श्री संदीप माथुर सहित अन्य अभियंताओं ने मंत्रालय भवन जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की।
     
                                                                        
                                                                    