 
                        
        पानी की व्यवस्था अविलंब सुचारू की जाए - किशन पारीक
सीकर । पिपराली रोड स्थित सूर्य नगर में नायकों की गली के वाशिंदे इस भयंकर गर्मी में पानी तरस रहे हैं। मोहल्ले वासियों ने आज माकपा जिला कार्यालय में अपनी पीड़ा सुनाई। माकपा प्रवक्ता बृज सुंदर जांगिड़ ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि पार्टी कार्यालय से सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड किशन पारीक व पूर्व विधायक पेमाराम के नेतृत्व में जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मोहलेवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कां. किशन पारीक ने कहा कि मोहल्ले में ऊंचाई पर वॉल लगा हुआ था,जिसको विभाग के कर्मचारियों ने दूसरी जगह लगा दिया जिससे करीब 50 परीवारो को पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। पूर्व विधायक पेमाराम ने कहा कि गर्मी के मौसम में प्रशासन सभी जगह पेयजल की सुचारू व्यवस्था करें। इस दौरान पार्टी द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने व मिलन रेस्टोरेंट वाली गली से डायवर्ट रास्ते को बंद करने सहित अन्य मुद्दों को हल करने की मांग की । जिला प्रशासन ने मांगों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है ।इस दौरान बृज सुंदर जांगिड़, हंसराज बगडिय़ा ,सुरेंद्र सिंह ,बलदेव सिंह , श्रवनी देवी, लक्ष्मी देवी , बिमला,छोटी देवी ,अंकित ,मुकेश ,अयूब सहित अन्य लोग शामिल रहे।
 
                                                                        
                                                                    