दौसा में 1 अप्रैल से होगी टेंकरो से पानी की सप्लाई
दौसा . दौसा शहर व गांव में पानी के वितरण की व्यवस्था को लेकर आज अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग दौसा से उनके कार्यालय में जाकर दौसा के समस्त वार्डो व गांवो में गर्मी के मौसम में समुचित व्यवस्था को सुचारू बनाने को लेकर गहन विचार विमर्श किया। जहां जहा पानी की नियमित सप्लाई की व्यवस्था नही वहाँ टेंकरो से पानी की सप्लाई आरम्भ करने पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्णय लिया । गांवो में जहाँ बहुत किल्लत है पर्याप्त तादात में टेंकर अविलम्ब आरम्भ करने का निर्णय हुआ। टैंकर 1 अप्रैल से चालू करने का निर्णय लिया । व्यवस्था इस प्रकार होगी कि अत्यधिक आवस्यकता होने पर पानी की टेंकर के माध्यम से तत्काल पानी पहुचाया जाएगा । इस अवसर पर कोन्ग्रेस्स जिला प्रवक्ता घनश्याम शर्मा भांडारेज , मीडिया प्रभारी उमाशंकर बनियाना ,हेमराज निमाली ,शीतल चौबे, रामनारायण पंडा ,रवि बारवाल ,धनराज मीना साथ थे।