आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक
झालावाड़। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार चल रहे कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मानसून के दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव एवं तैयारियों की जानकारी लेते हुए जिला अस्पताल सहित प्रत्येक पीएचसी व सीएचसी में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जहरीले जीव-जन्तुओं के काटने की सूचना मिलने पर रोगी को तुरन्त प्राथमिक उपचार मिले इसकी भी माकूल व्यवस्था करें।
इस दौरान उन्होंने मानसून में पौधारोपण के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के पश्चात् उनका संरक्षण भी आवश्यक है। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि बांधों पर लगाए गए कार्मिक मुस्तैदी से कार्य करें। साथ ही बांधों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।