Dark Mode
रामनगर मे साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का पूर्णारति से हुआ समापन

रामनगर मे साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का पूर्णारति से हुआ समापन

मेड़ता रोड़। खाखङकी के रामनगर मे साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का पूर्णारति से हुआ समापन। कथा वाचक सीताराम महाराज ने साप्ताहिक श्रीमद्भागवत मे राजा परीक्षित के अभिशाप से मुक्ति के लिए सुखदेव मुनि की सुनाई गई कथाओ का वाचन किया। श्रीकृष्ण-सुदामा की अटूट दोस्ती 'अरे द्वारपालो कह दो कन्हैया से सुदामा द्वार पर आया' भजन लय ताल से प्रस्तुति पर कथा पण्डाल संगीतमय हुआ और भक्तगण झूम उठे। श्रीमद्भागवत कथा की समापन के बाद मंगलाराम रामरतन कमेङिया परिवार ने श्रीमद्भागवत कथा को सिरोधारय करके गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकालते हुए ठाकुर जी मन्दिर मे विस्थापित किया। इस अवसर पर महन्त बजरंगदास जी महाराज, उत्तराधिकारी कल्याणदास जी महाराज, रामभरोसजी महाराज, विधायक लक्ष्मणराम कलरु, रामसुख, रामलाल, रामदेव कमेङिया, शंकरराम खदाव, श्रवणराम रियाङ, देवीलाल बेङा, बलदेवराम, महावीर बेङा, पुनाराम जागिङ, नैनसिंह, प्रकाश बडियार, कैलाश जांगिड़ सहित आसपास के कई गांवो के भक्तगण मौजूद रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!