 
                        
        विधायक पारीक का आभार प्रकट कर किया स्वागत
सीकर । राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिक्षा क्रांति के रूप में उभर रही है। बाजोर सरपंच संगीता हंसराज लूणा ने बताया कि बाजोर के सर्वांगीण विकास में विधायक राजेंद्र जी पारीक का अमूल्य योगदान रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जुझार का मठ को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करवाने पर विधायक श्री राजेंद्र जी पारीक का सैंकड़ों ग्रामीणों ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत कर आभार प्रकट किया। ज्ञात रहे विधायक श्री राजेंद्र पारीक के प्रयासों से ग्राम पंचायत बाजोर में ऐतिहासिक कार्य संपन्न हुए है। संगीता हंसराज लूणा ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम स्वीकृत होने से ग्रामीणों को प्रतिवर्ष 50 लाख तक का फायदा होगा। तथा ग्रामीणों में खुशी की लहर है। अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत करवाने की बहुत समय से मांग चल रही थी अत: पूर्ण होने पर विधायक राजेंद्र जी पारीक का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच कुरडा पूरी, पंच हरिसिंह शेखावत, मुकेश कुमार, सुभाष , नंदलाल लूणा, विनोद टेलर, हरिपुरी गोस्वामी, माला पूरी, प्रेमसिंह शेखावत, भागीरथ कुमावत, भंवर लाल लूणा, अशोक वर्मा, जीवनसिंह, पन्नालाल गढ़वाल, रामूपुरी, श्यामलाल शर्मा, आत्मापुरी, बलबीर, मनोहर लाल, कुलदीप,बसंत वर्मा, सुरेश चौहान, आरिफ बाजोर सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
 
                                                                        
                                                                    