Dark Mode
Whatsapp जल्द ला रहा है कमाल का फीचर, AI तकनीक पर करेगा काम

Whatsapp जल्द ला रहा है कमाल का फीचर, AI तकनीक पर करेगा काम

whatsapp अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए फीचर्स से खुद को तेजी से अपग्रेड कर रहा है। whatsapp पर अब एक कमाल का फीचर आ रहा है जो आपको बेहतर सपोर्ट प्रदान करेगा। अपकमिंग फीचर AI तकनीक पर काम करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो आपके सवालों का ज्यादा बेहतर तरीके से जवाब देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करेगा। whatsapp सर्विस क्वालिटी बढ़ाने वाले इस नए फीचर का खुलासा किया है। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस घोषणा में भविष्य में यूजर्स को बेहतर सपोर्ट मिलेगा। जिसमें एआई जनरेटेड मैसेज का इम्प्लीमेंट करना शामिल है।

एआई जनरेटेड मैसेज मेटा की सुरक्षित एआई सर्विस पर काम करेगी। जो यूजर द्वारा पूछे गए सवालों के लिए ज्यादा रिलेवेंट और उपयोगी जवाब प्रदान करेगा। ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है और इसका उद्देश्य यूजर इंटरैक्शन में सुधार करना, रिस्पॉन्स टाइम कम करना और whatsapp यूजर्स और कस्टमर सर्विस के लिए ज्यादा एफिशियंट सपोर्ट एक्सपीरियंस सुनिश्चित करना है।

whatsapp के कस्टमर सपोर्ट में एआई-जनरेटेड मैसेज के यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा। यूजर अपने सवालों के लिए ज्यादा पर्सनलाइज्ड और इफेक्टिव सॉल्यूशन की उम्मीद कर सकते हैं। ये इनोवेशन रेगुलर बिजनेस टाइम के अलावा भी सवालों के तुरंत जवाब प्रदान कर सकता है। हालांकि, इस फीचर को कब तक रिलीज किया जाएगा इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

वहीं कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है। जो चैनल मालिकों को नए एडमिन जोड़ने में सक्षम करेगा। whatsapp चैनल, एक वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है, जो इंडिविजुवल और आर्गेनाइजेशन को ऐप के भीतर प्राइवेट अपडेट भेजने की परमिशन देता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!