Dark Mode
शार्ट सर्किट से  गेहू फसल में लगी आग

शार्ट सर्किट से  गेहू फसल में लगी आग

पदमपुर । ग्राम पंचायत 19 बीबी में  खेत में तैयार खड़ी गेहू की फसल करीब चार  बीघा उस समय आग की चपेट में आ गई जब कंबाइंड द्वारा काटते समय शॉर्ट सर्किट हो गया I  कृषक शिलपा विश्नोई के अनुसार मंगलवार को सुबह जब खेत में खड़ी तैयार गेहू  फसल कंबाइन से काटी   जा रही  कि तभी अचानक कमाई में शॉर्ट सर्किट से आगजनी  की घटना हो गई । शत प्रतिशत फसल आग की चपेट में आने से  भारी भरकम नुकसान हो गया । ग्रामीणों ने बताया कि खेतों  से गुजरने वाली अधिकांश विद्युत लाइन की केवल ढिली होने से व मामूली हवा के से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा 24 घंटे बना रहता है फसल कटाई के समय विद्युत विभाग को इस ओर ध्यान प्राथमिकता से देना   चाहिए I मौके पर नगर पालिका पदमपुर व कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड  की गाडीया व  बड़ी  संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रालीया व  संसाधनो को  लेकर पहुंच गए । नगर पालिका से सुखजिंदर सिंह हेयर , तनिष  व कैलाश एंव कैपिटल कर्मचारियों  ब अन्य ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!