
स्पीड ब्रेकरो पर करवाई सफेद मार्किंग लाईन
नसीराबाद. ब्यावर मार्ग पर सिटी थाने के निकट गत वर्ष सड़क का डामरी करण का कार्य कराया गया था डामरीकरण कार्य के पश्चात सिटी थाने के निकट बनाये गये स्पीड ब्रेकरो पर सफेद कलर की मार्किंग भी ठेकेदार के द्वारा करवाई गई थी किंतु साल भर भी नहीं हुआ
स्पीड ब्रेकर पर सफेद कलर की मार्किंग साफ हो गई जिसके कारण वाहन चालकों को स्पीड ब्रेकर नजर नहीं आने के कारण हादसों का अंदेशा बना रहता था
सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने पर सोमवार को क्षेत्र के कुछ गणमान्य लोगों ने स्पीड ब्रेकर पर सफेद कलर पेंट की मार्किंग कराने का बीड़ा उठाते हुए स्पीड ब्रेकरो पर सफेद कलर की मार्किंग करवा दी ब्यावर रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी लक्ष्मण चंद फुलवानी ने बताया की स्पीड ब्रेकर पर सफेद कलर की मार्किंग लाइने नहीं होने के कारण हादसे का अंदेशा बना रहता था सोमवार को सिटी थाना पुलिस के सहयोग से मोहम्मद साजिद पेंटर के द्वारा स्पीड ब्रेकर सफेद मार्किंग लाइन बनवा दी इस दौरान नगर पालिका पार्षद महेंद्र डाबी यातायात पुलिस कॉन्स्टेबल शिवराज मौजूद रहे