Dark Mode
कौन है निशांत सरनु? रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर झटके दो विकेट, पाकिस्तान के लिए की कर चुके हैं नेट गेंदबाजी

कौन है निशांत सरनु? रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर झटके दो विकेट, पाकिस्तान के लिए की कर चुके हैं नेट गेंदबाजी

रणजी ट्रॉफी में निशांत सरनू ने शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ हैदराबाद के लिए डेब्यू किया। इस 6 फुट 9 इंच लंबे गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पिछले साल, हैदराबाद के 19 वर्षीय खिलाड़ी ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के लिए नेट बॉलर का काम किया था। इस दौरान उन्होंने टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल का ध्यान भी अपनी ओर खींचा था जो मौजूदा समय में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच हैं।


इस साल की शुरुआत में जब भारत टेस्ट मैच के लिए हैदराबाद में था, तो निशांत ने कोच राहुल द्रविड़ का ध्यान भी अपनी ओर खींचा था। पिछले आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस में जसप्रती बुमराह एंड कंपनी के साथ नेट बॉलर के रूप में काम भी किया था। निशांत की तीन साल पहले तक क्रिकेट से कोई वास्ता नहीं था 2021 की शुरुआत में उनके क्रिकेट को अपनाने की एकमात्र कारण वजन कम करना था। बता दें कि, उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत मोटा था और मेरा वजन 102 किलो था।


निशांत ने हैदराबाद में कोचिंग बियांड एकेडमी से क्रिकेट के गुर सीखे हैं। इस एकेडमी को पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर चलाते हैं, उन्होंने कहा था कि मैंने बैडमिंटन खेलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ। मैंने टेनिस भी खेलने की कोशिश की लेकिन फिर असफल रहा। इसलिए मैंने मनोरंजन के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया और उसके बाद सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि मुझे भी आश्चर्य होता है कि आखिर हुआ क्या था? क्योंकि मुझे लगता था कि मैं खेलों के लिए नहीं बना हूं।


निशांत ने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए नेट बॉलर की भूमिका भी निभाई थी। उस दौरान पाकिस्तान के कुछ टॉप खिलाड़ियों ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया। उन्होंने कहा कि, मेरे पास बहुत ज्यादा गति नहीं थी, लेकिन हारिस राउफ ने मुझसे कहा कि एक बार तुम 18 पार कर जाओगे, तो तुम और ज्यादा मांसपेशियां बना लोगे और गति अपने आप आ जाएगी। और हुआ भी यही, मोर्केल सर ने भी यही बात कही और मेरा फोन नंबर भी लिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!