 
                        
        पूरा देश कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी के साथ- राठौड़
अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जयपुर में बुधवार को शहीद स्मारक पर पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित मौन सत्याग्रह में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, गांधी दर्शन समिति के संयोजक व पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अजमेर द्रौपदी कोली, मुबारक अली चीता व पार्षद नोरत गुर्जर के सामूहिक नेतृत्व में अजमेर के सैकड़ों कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के बुनियादी मुद्दों पर तो काम नहीं कर रही है, उल्टे बदले की भावना से राजनीति कर रही है। संसद में राहुल गांधी ने महंगाई व बेरोजगारी के बुनियादी मुद्दे उठाए तो केंद्र सरकार बौखला गई। जब भी विपक्ष केंद्र सरकार से सवाल करता तो उनके खिलाफ ईडी व सीबीआई का दुरुपयोग शुरू कर उनको परेशान किया जाता है। राठौड़ ने कहा कि पूरा देश कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी के साथ है और राहुल गांधी को समर्थन दे रहे हैं। आने वाला समय राहुल गांधी और कांग्रेस का है। मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मौन सत्याग्रह में महिला कांग्रेस, सेवादल, यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और राहुल गांधी को समर्थन दिया है। मौन सत्याग्रह में निगम अध्यक्ष राठौड़ के साथ अजमेर से पीसीसी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार जयपाल, गांधी दर्शन समिति के संयोजक डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती, नेता प्रतिपक्ष द्रोपती कोली, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, लक्ष्मी बुंदेल, वाहिद मोहम्मद अब्दुल फरहान, निर्मल बैरवाल, पवन ओड, हमीद चीता, अजय कृष्ण तेंनगौर, विश्राम चौधरी, सम्राट उंटडा, कमल बैरवा, हेमंत जसोरिया, छोटू सिंह रावत, भंवर सिंह राठौड़, गणेश चौहान, पंकज छोटवानी, निमेश् चौहान, आरिफ खान, सैम डेविडसन, रामा गुर्जर,जूलियस क्लीमेन्ट, हेमसिंह, विकास खारोल, सुमीत मित्तल, अशोक दौराया, रामेश्वर, यूनुस, व घनश्याम सिंह आदि शामिल हुए।
 
                                                                        
                                                                    