पत्नी व बेटों पर मारपीट का आरोप
पीलीबंगा। एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों व पत्नी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।26 पीबीएन निवासी गोपीराम पुत्र आशाराम बावरी(55)ने पुलिस में रिपोर्ट दी की मैं मेरे ट्रैक्टर को किराये पर चलाता हूं।मेरे लड़के राजू व विनोद मेरे को ट्रैक्टर बेचान करने का कहते थे।मना करने पर वे नाराज हो गए।विगत 19 मई को शाम करीब 6 बजे मैं ट्रैक्टर लेकर घर आया तो मेरा बेटा राजू व विनोद कुल्हाड़ी लेकर आये व मेरे को पकड़कर मुझे जान से मारने की नियत से मेरे सिर में दोनों ने एक- एक कुल्हाड़ी की चोट मारी।मेरी पत्नी सरबती ने मेरे हाथ,पैरो पर लाठी मारी व मेरा मोबाईल छिन लिया।शौर शराबा सुनकर आये आस-पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर मुझे छुड़ाकर इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की तफ्तीश सहायक उप निरीक्षक वेदपाल कर रहे हैं।