अग्निपथ योजना की छुट्टी कराने और फौज में पक्की भर्ती कराने की लड़ाई लड़ेंगे : दीपेन्द्र हुड्डा
रेवाड़ी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सबसे पहले कोसली हलके से धन्यवादी दौरे की शुरुआत करते हुए शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी 9 विधान सभा सीटों पर जीत दिलाई इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। उन्होंने भाजपा के अहंकार को चोट मारने, देश के प्रजातंत्र को मजबूत करने और बाबा साहब के संविधान की रक्षा करने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया और रोहतक लोकसभा क्षेत्र से अभूतपूर्व साथ, समर्थन व आशीर्वाद के लिए आभार जताया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लोगों ने जो आशीर्वाद दिया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा और 3 महीने बाद हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाएगा। जनता ने देश की राजनीति में संतुलन बनाकर मजबूत विपक्ष और इंडिया गठबंधन को नैतिक बल दिया है। आज संख्या बल भले ही भाजपा के पास हो लेकिन जनभावना हमारे साथ है।