Dark Mode
IPL 2025 के बाद सर्जरी कराएंगे रोहित शर्मा?

IPL 2025 के बाद सर्जरी कराएंगे रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट करियर को अलविदा कहा है कि वो पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में रोहित अब केवल वनडे मैच खेलते हुए दिखेंगे। रोहित मौजूदा समय में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, जिसमें वो 11 मैचों में 300 रन बना चुके हैं। अब एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद रोहित बाईं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवा सकते हैं। चूंकि रोहित अब सिर्फ वनडे मैच खेलेंगे और टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ है, जो 17 अगस्त से शुरू होगी।आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा और उसके बाद रोहित को सर्जरी से उबरने के लिए करीब ढाई महीने का समय मिल सकता है। क्रिकब्लॉगर के हवाले से एक सूत्र ने बताया कि, रोहित शर्मा अगर 2027 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं तो ये उनकी सर्जरी के लिए सबसे सही समय है। रोहित कप्तान होने की जिम्मेदारी के कारण इस चोट को कई सालों तक ढो रहे हैं लेकिन रिटायरमेंट के बाद शेड्यूल उन्हें सर्जरी से उबरने में मदद करेगा। इस मामले पर बीसीसीआई या रोहित शर्मा की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैफिलहाल सवाल ये है कि रोहित सर्जरी कराने में देरी क्यों कर रहे हैं? तो सूत्र के हवाले से बताया गया है कि तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी के कारण उनके कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ था। चूंकि अब उन्हें केवल वनडे फॉर्मेट पर ध्यान लगाना होगा, ऐसे में आईपीएल 2025 के बाद मिलने वाले ब्रेक का रोहित फायदा उठा सकते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!